इंटरनेट साथी कार्यक्रम 2.6 लाख गांवों में लाइव

By: Jul 17th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -ग्रामीण भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अपने डिजिटल साक्षरता अभियान को जारी रखते हुए गूगल इंडिया एवं टाटा ट्रस्ट्स ने अपने इंटरनेट साथी कार्यक्रम के साथ दो लाख साठ हजार गांवों में पहुंचने का लक्ष्य हासिल करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम ने ग्रामीण भारत में डिजिटल लैंगिक अंतर को कम करने में योगदान दिया है। 2015 में हर दस पुरुषों के मुकाबले एक महिला से लेकर 2018 में हर दस पुरुषों में से चार महिला तक और अब इसका विस्तार दो नए राज्यों पंजाब एवं ओडिशा में हो रहा है। पंजाब में यह कार्यक्रम लगभग 5000 गांवों तक विस्तृत होगा। इसकी शुरुआत होशियारपुर और कपूरथला जिलों में पारस रामपुर, कोतली थान सिंह, बुर्जए वेहरा से हुई। ओडिशा में इस कार्यक्रम की शुरुआत बलेश्वर में सिंधिया, पुरी में पराकना, केंद्रापारा में भुईनपुर से हुई और अब यह 16000 से ज्यादा गांवों तक पहुंचेगा। जुलाई, 2015 में पायलट के रूप में लांच करने के बाद गूगल और टाटा ट्रस्ट्स ने दिसंबर, 2015 में इस कार्यक्रम को भारत के तीन लाख गांवों तक पहुंचाने की महत्त्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। नेहा बड़जात्या चीफ इंटरनेट साथी गूगल इंडिया ने कहा कि इंटरनेट साथी कार्यक्रम ने हमें सही अवसर दिखाए और बताया कि ऐसी कोई सीमा नहीं, जहां तक महिलाएं न पहुंच सकती हों। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App