ईवीएम से मुक्त होगी सीयू-लाइबे्ररी

By: Jul 3rd, 2019 12:02 am

दाड़ी में बनेगा ईवीएम भंडारण भवन

धर्मशाला    –प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के 15 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम  चुनावों के बाद शैक्षणिक संस्थानों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। इसका सीधा प्रभाव यहां पढ़ने आने वाले छात्रों पर पड़ रहा है, विद्यार्थियों को मिलने वाला स्थान यह मशीनंे रोक लेती हैं। केंद्रीय विवि और जिला पुस्तकालय दोनों ऐसे महत्त्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां पहले ही छात्रों को पढ़ाई के लिए उचित स्थान नहीं मिल पाता है।  ऐसे में ईवीएम ने इन संस्थानों की परेशानी बढ़ा रखी है। इतना ही नहीं , इनकी सुरक्षा पर भी हर माह लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जिला के 15 विस क्षेत्रों की ईवीएम  सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के अलावा पुलिस के कड़े पहरे में रहती हैं।  दाड़ी में एक वर्ष के भीतर ईवीएम भंडारण भवन निर्मित किया जाएगा। इसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है। भवन निर्माण का डिजाइन भी तैयार किया जा चुका है। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने मंगलवार को दाड़ी में ईवीएम भंडारण भवन के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि एक वर्ष के भीतर ईवीएम भंडारण भवन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।   उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि वर्तमान में ईवीएम को शैक्षणिक संस्थानों के कमरों इत्यादि में स्टोर करना पड़ रहा है, जिसके चलते ही अब जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम के भंडारण की स्थायी व्यवस्था के लिए भवन निर्मित करने का निर्णय लिया है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान ईवीएम की फर्स्ट लेवल चैकिंग के लिए खुली जगह की सुविधा भी रहेगी इसके साथ ही निर्वाचन विभाग को भी चुनावी प्रक्रिया के दौरान ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण इत्यादि में भी बेहतर सुविधा मिलेगी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, तहसीलदार इलेक्शन उपेंद्र शुक्ला सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App