उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

By: Jul 8th, 2019 12:01 am

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क, उत्तरकाशी के पास भू-स्खलन से गंगोत्री हाई-वे बंद

देहरादून -उत्तराखंड में मानसून का असर नजर आने लगा है। कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश के आठ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।  वहीं रविवार को कुछेक इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिसने उमस को और भी बढ़ा दिया है। उत्तरकाशी के पास भू-स्खलन से गंगोत्री हाई-वे बंद हो गया। करीब 12 घंटे बाद रविवार देर शाम को यातायात सुचारु किया जा सका। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। इससे पहले शनिवार सुबह देहरादून के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। हालांकि दोपहर बाद धूप निकल आई, लेकिन शाम होते ही आसमान पर बादल छा गए। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश से ठंड का एहसास बढ़ गया है। खबर के अनुसार रविवार शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली और मसूरी में मूसलाधार बारिश के साथ कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। वहीं, उत्तरकाशी में चुंगी-बडेथी के पास गंगोत्री हाई-वे 12 घंटे तक बंद रहा। इस दौरान छोटे वाहनों का यातायात जोशियाड़ा-मनेरा और बढ़े वाहनों का संचालन तेखला-मांडों-मनेरा से हुआ, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App