उपायुक्त ने जांचे सावन मेले के प्रबंध 

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

चिंतपूर्णी—उपायुक्त ऊना संदीप कुमार रविवार को सावन मेले में किए जाने वाले प्रबंधों का निरीक्षण करने चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे। इनके साथ एसडीएम अंब एस तारुल रविश व मंदिर अधिकारी जीवन कुमार भी मौजूद रहे। उपायुक्त ऊना सबसे पहले एडीबी के नए कांप्लेक्स में पहुंचे। यहां उन्होंने मेले के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली दर्शन पर्ची स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा आम दिनों में लंगर हाल को नए कांप्लेक्स में शिफ्ट करने पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद डीसी पुराने बस स्टैंड से मंदिर की सीढि़यों से पैदल चलकर मंदिर तक पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन में लगकर माता रानी के दर्शन किए और कुछ देर गर्भ गृह के पास खड़े होकर लाइन व्यवस्था को जांचा। इसके बाद उपायुक्त ने लंगर हाल का निरीक्षण भी किया साथ ही स्थानीय लोगों ने शास्त्री स्वीट शॉप के नजदीक टूटे रास्ते के बारे में बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही इस रास्ते से भी होती है। जिसको तुरंत ठीक करवाने के आदेश डीसी ने दिए। वहीं उपायुक्त ऊना जब मंदिर क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तो मंदिर के नजदीक तलवाड़ा बाइपास पर पड़े कूड़े के ढेर को देखकर काफी तल्ख हुए। जिस पर उन्होंने सफाई ठेकेदार मलकीत सिंह को मौके पर कूड़े को नहीं उठाने का कारण पूछा। जिस पर सफाई ठेकेदार उपायुक्त को कोई संतुष्ट जबाब नहीं दे पाया। उपायुक्त ने ठेकेदार को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही सफाई कर्मियों को मेले में वर्दी में रहने के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद उपायुक्त ऊना हेलिपैड वाली जगह का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ऊना ने मेले के प्रबंधों को लेकर कहा कि श्रावण मेले के प्रबंधों को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है। मेले से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। जहां कमियां हैं उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार भरवाईं व मंदिर के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App