एंडरसन आयरलैंड टेस्ट से बाहर, एशेज में खेलना संदिग्ध

By: Jul 23rd, 2019 5:29 pm
 

लंदन –  इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन पिंडली में चोट के कारण बुधवार से लार्ड्स मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच से बाहर हो गये हैं जिससे उनका एक अगस्त से शुरू हो रही प्रतिष्ठित एशेज़ सीरीज़ में खेलना संदिग्ध हो गया है। एशेज़ सीरीज़ का पहला मैच एक अगस्त से एजबस्टन में खेला जाना है जिसके लिये लगातार एंडरसन की फिटनेस समीक्षा की जाएगी। एंडरसन को दो जुलाई को काउंटी टीम लंकाशायर के लिये खेलते हुये चोट लग गयी थी। पांच दिन बाद एमआरआई में उनकी पिंडली में चोट की पुष्टि हुई थी। बुधवार से लार्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में इंग्लिश टीम का हिस्सा बनाये गये एंडरसन अब अंतिम एकादश से बाहर हो गये हैं। हालांकि उनके लिये एक सप्ताह बाद से शुरू होने जा रही एशेज सीरीज़ के पहले मैच तक फिट होने की चुनौती है। एंडरसन के बाहर हो जाने से अब देखना होगा कि चयनकर्ता ओली स्टोन या लुईस ग्रेगोरी में से किसे टेस्ट पदार्पण का मौका देते हैं। वारविकशायर के स्टोन हालांकि मार्क वुड और जोफरा आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में जगह बनाने की होड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App