एक्सपर्ट बताएंगे कैसे करें नैक के लिए अप्लाई

By: Jul 3rd, 2019 12:01 am

केंद्र से बजट लेने के लिए शिक्षा विभाग ने पहली बार किया हेल्प डेस्क का गठन

शिमला – केंद्र सरकार से रूसा का बजट लेने के लिए कोई भी कालेज पीछे न रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग ने हेल्प डेस्क का गठन किया है। निदेशालय में इस हेल्प डेस्क में नैक के एक्सपर्ट बैठेंगे, जो बताएंगे कि कालेजों को नैक के लिए अप्लाई किस प्रोसेस से करना है। शिक्षा विभाग ने पहली बार कालेज प्रबंधन की सहायता के लिए यह हेल्प डेस्क खोला है। इस डेस्क के माध्यम से कालेजों को बेस्ट प्रैक्टिस करवाई जाएगी। जो 15 कालेज अभी तक नैक को अप्लाई करने में नाकाम रहे हैं, उन्हें विशेष तौर पर यह डेस्क ट्रेनिंग देगा। खास बात यह है कि निदेशालय में नैक के हेल्प डेस्क में हमेशा कोई न कोई बैठेगा, वहीं ऑनलाइन भी कालेज प्राचार्र्यों की समस्याओं का निपटारा होगा। बताया जा रहा है कि एमएचआरडी के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने हेल्प डेस्क बनाया है। हेल्प डेस्क के साथ ही कालेजों में नैक के लिए अलग कमेटी का भी गठन होगा। वहीं, नैक की ऑनलाइन वेबसाइट को अभी तक कहां तक इस्तेमाल किया है, इस पर भी अपडेट देना होगा। दरअसल हिमाचल के 15 ऐसे कालेज हैं, जो नैक के लिए लिजीबल है, लेकिन अप्लाई नहीं कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि राज्य के कई कालेजों द्वारा किए गए आवेदनों को नैक की टीम ने रिजेक्ट भी किया था। यही वजह है कि काफी समय से दूसरी बार यह कालेज नैक को आवेदन नहीं कर रहे हैं। हालांकि अब जब उच्च शिक्षा निदेशालय ने नैक के लिए अलग से हेल्प डेस्क का गठन किया है, तो यह बड़ी राहत कालेजों के लिए है। गौर हो कि नेक यानी की नेशनल असेस्मेंट एक्रीडिटेशन काउंसिल ने कालेजों को निरीक्षण से पहले कई नई शर्तें लागू की हैं। नैक टीम को निरीक्षण के लिए बुलाने के लिए भी कई औपचारिकताएं पूरी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। अब नैक से पूछे गए सवालों का जवाब देने पर ही टीम कालेज पहुंचेगी। इसके अलावा कालेजों को नैक की अलग से कमेटी का गठन करने की शर्त भी नई लागू की गई है। बता दें कि नैक को अप्लाई करने से पहले कॉलेजों को अलग ऑनलाइन पोर्टल भी बनाना होगा। नैक को अप्लाई न करने पर प्रदेश सरकार भी इन कालेजों पर कार्रवाई करेगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी कालेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि हेल्प डेस्क में अपने कालेज का नाम दर्ज करवाएं व नैक को अप्लाई करने के लिए एक्सपर्ट की राय लें।

ग्रेड के हिसाब से बजट

कालेजों को इस साल नैक से दौरा करवाना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि ग्रेड के हिसाब से ही भारत सरकार कालेजों को ग्रांट जारी करेंगी। इसके तहत ए ग्रेड पर कालेज को पूरा बजट व बी ग्रेड पर आधा बजट दिया जाएगा। इसके साथ ही सी ग्रेड पर जीरो बजट कालेजों को मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App