एक दिन में दस क्विंटल जामुन खा गया हमीरपुर

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

पंजाब से पहुंच रही मधुमेह की रामबाण औषधि, दुकानदार ने एक ही दिन में बेचे एक क्विंटल

हमीरपुर —मधुमेह की रामवाण औषधि जामुन ने मार्केट में पहुंचते ही धाक जमा दी है। हैरत की बात है कि हमीरपुर एक दिन में दस क्विंटल जामुन खा गया। एक दुकानदार ने एक ही दिन में एक क्विंटल जामुन विक्रय किया है। आलम यह है कि जामुन की डिमांड ही पूरी नहीं हो रही है। जामुन दुकान में पहुंचते ही बिक जा रहा है। ऐसे में दुकानदारों को भी हर दूसरे दिन जामुन की डिमांड भेजनी पड़ रही है। जामुन की बढ़ती डिमांड के बाद हमीरपुर शहर में ही दर्जनों दुकानदारों ने इस औषधीय फल को बेचना शुरू कर दिया है। यही नहीं, मात्र सब्जी बेचने वाले कुछ दुकानदार भी इस औषधीय फल को बेच रहे हैं। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमीरपुर में जामुन की कितनी डिमांड है। रविवार को भी रेहडि़यों पर जामुन के ढेर लगे देखे गए। गौर हो कि दुकानदारों ने इन दिनों इस फल सं अच्छी खासी कमाई है। पंजाब से हमीरपुर पहुंच रहा जामुन 120 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। हालांकि शुरुआती दौर में जामुन 200 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से भी बिका। इसके बाद जैसे ही सप्लाई बढ़ी दाम कम हो गए। लोग अब इसे 120 रुपए में खरीद रहे हैं। शहरों में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोकल जामुन होने के कारण यह औषधि उपलब्ध हो जाती है। हालांकि लोगों ने पंजाब से आने वाले जामुन की खरीददारी में अधिक रुचि दिखाई है, क्यों यह आकार में लोकल जामुन से चार गुणा बढ़ा होता है। वहीं, दुकानदारों की मानें तो इस फल से उन्हें अच्छी कमाई हुई है। वर्तमान में भी जामुन की डिमांड बढ़ रही है। रेहडि़यों से लेकर स्थायी फलों की दुकान में जामुन देखा जा सकता है। जुगनू फ्रूट के मालिक गुरप्रीत ने बताया कि उन्होंने शनिवार को एक क्विंटल जामुन बेचा है। इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।

जामुन खाने के लाभ

 जामुन मुधमेह रोगियों के लिए रामबाण औषधि है। यह कैंसर से बचाव के लिए कारगर है। पत्थरी आदि रोगों में भी इसके सेवन से लाभ मिलता है।  पाचन क्रिया के लिए भी जामुन फायदेमंद होता है। जामुन खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं।  दांत और मसूड़ों से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में जामुन फायदेमंद होता है। इसके बीज को पीसकर मंजन करने से दांत और मसूड़े स्वस्थ रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App