एनकेएफ कबड्डी वर्ल्डकप में छाए हिमाचली

By: Jul 23rd, 2019 12:04 am

प्रदेश के पांच खिलाडि़यों के दमदार खेल से भारतीय टीमों की विजयी शुरुआत

नालागढ़ —मलेशिया के मेलाका में आयोजित किए जा रहे कबड्डी वर्ल्डकप में भारतीय पुरुष व महिला टीम ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। पुरुष टीम ने जहां दो मैच अपने नाम कर लिए है, वहीं महिला टीम ने एक मुकाबला जीत लिया है। न्यू कबड्डी फेडरेशन (एनकेएफ) के तत्त्वावधान में आयोजित हो रहे वर्ल्डकप में भारतीय पुरुष टीम में नालागढ़ उपमंडल के राजपुरा निवासी खिलाड़ी अभिनंदन ठाकुर, जबकि महिला टीम में स्टेट होस्टल बिलासपुर की चार खिलाड़ी निधि शर्मा, निविधा मेहता, सुषमा शर्मा व डिंपल हिस्सा बनी है। वहीं, पुरुषों की टीम के कोच की कमान नालागढ़ के दभोटा गांव निवासी एवं प्रथम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश चंदेल व नालागढ़ के ही निवासी संजीव ठाकुर को सौंपी गई है। पुरुष टीम के कोच एवं प्रथम अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राकेश चंदेल ने बताया कि मलेशिया में एनकेएफ के तत्त्वावधान में 27 जुलाई तक चलने वाले इस वर्ल्डकप में भारतीय पुरुष टीम ने नार्वे की टीम को बड़े अंतर से पहले ही मुकाबले में धराशायी किया है। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 105-15 के बड़े अंतर से अपने नाम किया है। दूसरा मुकाबला पुरुष टीम का ईराक के साथ हुआ, जिसमें भी टीम इंडिया ने अपना दमखम जारी रखा और बड़े अंतर से इस मुकाबले को 68-26 से अपने नाम किया है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला मंगलवार को हांगकांग की टीम के साथ होगा। महिला टीम ने ताईवान के साथ हुए अपने मुकाबले को 50-23 के बड़े अंतर से जीत लिया है। बुधवार को महिला टीम का दूसरा मुकाबला होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App