एनबीएफसी लोकपाल योजना पर जानकारी

By: Jul 9th, 2019 12:01 am

भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से चंडीगढ़ में आयोजित प्रोग्राम में लोगों को किया जागरूक

मनीमाजरा –भारतीय रिजर्व बैंक एवं एनबीएफसी लोकपाल कार्यालय, नई दिल्ली ने चंडीगढ़ और आस-पास के क्षेत्रों में कार्यारत एनबीएफसी के सहयोग से चंडीगढ़ में एक समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर एनबीएफसी लोकपाल योजना 2018 के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। आयोजन की शुरुआत करते हुए आरएस अमर, एनबीएफसी लोकपाल, भारतीय रिजर्व बैंक, नई दिल्ली ने अपने कार्यालयों में प्राप्त शिकायतों की प्रकृति के साथ-साथ गैर-बैंकिंग ग्राहकों के लिए योजना के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता निखिला कोडुरी, महाप्रबंधक, सीईपीडी, केंद्रीय कार्यालय, आरबीआई, मुंबई ने की। इस अवसर पर निखिला कोडुरी ने आरबीआई के ग्राहक शिकायत निवारण प्रणाली की जानकारी देते हुए इस दिशा में आगे किए जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इस मौके पर समाज सेवक किशोर वर्मा, नमो ऐप्स इंचार्ज मोहाली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर उन्होंने लोगों को फर्जी ई-मेल संदेश, नकली लॉटरी के लिए प्रस्ताव, जाली नोटों के प्रचलन आदि के बारे में जागरूक किया।  इस मौके पर उन्होंने लोगों को जॉली कॉल्स से सावधान रहने के लिए कहा और इसके अलावा उन्होंने कहा कि सावधानी के द्वारा इस तरह की बारदातों से बचा जा सकता है। लोकपाल के सचिव हरभजन कुमार ने प्रतिभागियों के लिए लोकपाल की योजना के बारे में जागरूक किया।  इस मौके पर कई गणमान्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App