एलपीयू के छात्रों की शानदार प्लेसमेंट

By: Jul 14th, 2019 12:01 am

जालंधर। उच्च मानकों को ध्यान में रखते हुए एलपीयू के एक और बैच के छात्रों की प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट हुई है। पिछले वर्ष की तरह इस साल भी एलपीयू छात्रों की कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां, जिनमें फॉर्च्यून 500 कंपनियां और शीर्ष ग्लोबल ब्रांड जैसे हेवलेट पैकर्ड, एबॉट, आईबीएम, कॉगनिजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस, रिलायंस, टीसीएस, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में नियुक्ति हुई है। इन कंपनियों में जॉब करते एलपीयू के छात्रों का वेतन पैकेज एक करोड़ रुपए से भी अधिक है। कॉगनिजेंट ने अब तक 2,226 एलपीयू छात्रों की भर्ती की है। टेक महिंद्रा, कैपजेमिनी, इंफॉर्मेटिका, हिताची, टिवो कारपोरेशन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, फेडरल बैंक, ट्राइडेंट ग्रुप, वामवेयर, ल्यूमिनस टेक्नोलॉजीज ने एलपीयू छात्रों को नौकरी की पेशकश की है। आईआईटी छात्रों को भर्ती करने वाली शीर्ष 110 कंपनियों में भी एलपीयू के छात्र चयनित हुए हैं। अमेजन और सोभा रियाल्टी (दुबई) द्वारा छात्रों को क्रमशः 28 लाख और 19.75 लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित किया गया है। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य यह है कि हमारे छात्रों को विविध क्षेत्रों में प्रतिष्ठित प्लेसमेंट मिले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App