एलपीयू छात्रों ने यूएसए में जीता नासा अवार्ड

By: Jul 18th, 2019 12:02 am

जालंधर – एलपीयू के छात्रों की टीम ‘विजनॉटस’ ने अलबामा के हंट्सविले में अमरीकी स्पेस एंड राकेट सेंटर में आयोजित 2019 नासा के ह्मूमन एक्सपलोरेशन रोवर चैलेंज में प्रतिष्ठित ‘स्टैम एगेजमेंट आवॉर्ड’ जीता है। एलपीयू की टीम लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चुनी गई। दिलचस्प बात यह रही कि टीम को सुनीता विलियम, नासा के अंतरिक्ष यात्री और दो बार के अंतरिक्ष यान के दिग्गज के साथ बातचीत करने का मौका मिला, जिन्होंने आयोजन के दूसरे दिन भाग लिया। टीम में एलपीयू बीटैक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सात छात्र शामिल थे, जिनमें करण सिंह, हेमंत शर्मा, रोहित मानिक पाटिल, हरसिमरन कौर, तेजिंदर कौर, एकमप्रीत सिंह और गुरसेवक सिंह थे।  एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल का कहना है कि हमारे छात्रों का विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना और वर्ल्ड से आई टीमों को हराकर विजेता बनते देखकर हमें बहुत गर्व महसूस होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App