एलपीयू में मनाया इंटरनेशनल सीपीआर-डे

By: Jul 29th, 2019 12:01 am

जालंधर –लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में इंटरनेशनल  सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन-हृदयाघात बचाव) डे मनाया गया। देश में डाक्टरों के सबसे बड़े संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पंजाब यूनिट ने इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (आईएसए) और आईएमए एकेएन सिन्हा इंस्टीच्यूट के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। देश भर से लगभग सौ वरिष्ठ डाक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स  ने समारोह में भाग लिया और समाज के सामान्य लाभ के लिए इस संबंध में प्रशिक्षण प्रक्रिया का संचालन किया। इसके द्वारा एलपीयू के कई हजारों विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को कार्डियक-अरेस्ट (हृदयाघात) प्रभावित व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए प्रारंभिक क्षणों के दौरान जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के जाने-माने सांसद डा. सांतनु सेन ने हजारों लोगों की जान बचाने में जीवन सहायक कार्यक्रम  को चैनेलाइज करने के लिए सभी को जागृत किया। डा. सेन ने एलपीयू में सीखने के लिए उपयुक्त वातावरण की सराहना भी की और एलपीयू में प्रशिक्षण संचालन के आयोजन में आईएमए की पंजाब इकाई को बधाई दी। समारोह का उद्घाटन करते हुए डा. सांतनु ने सभागार में मौजूद सभी से  प्रशिक्षित होने और दूसरों को प्रशिक्षित करने का वादा  लिया, ताकि वे तत्काल जरूरतमंद लोगों को हृदय-आघात से बचाने में मदद कर सकें। एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल ने समारोह की अध्यक्षता की।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App