ऐनीज स्कूल में लगे मोबाइल टावर पर बच्चों के अभिभावक नाराज

By: Jul 8th, 2019 12:01 am

खरड़। शिवजोत में ऐनीज स्कूल के भवन की छत पर लगे मोबाइल टावर के विरोध में शिवजोत की कुछ महिलाओं तथा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता द्वारा रोष प्रकट किया गया। इस संबधी ज्योति मेहता, कविता, बलजिंद्र कौर, रीता धीमान, नीलम कुमार और पूनम संधू ने बताया कि जो स्कूल की छत पर टावर लगाया गया है, इससे इस क्षेत्र के लोगों को समस्या आएगी। यह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए हानिकारक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इससे निकलने वाली हानिकारक विकिरणों से कैंसर जैसी बिमारियां बच्चों को हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस टावर को लगाने से पहले स्कूल प्रबंधन को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को किसी भी प्रकार की जानलेवा बिमारी लगती है, तो इसके लिए स्कूल प्रबंधन ही जिम्मेदार होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यह टावर सोमवार तक नहीं हटाया जाता है, तो वे अपने बच्चों को इस स्कूल से पढ़ने से हटा लेंगे और जो फीस उन्होंने जमा करवाई है, वह वापस ले लेंगे। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन ने उनकी बात नहीं मानी, तो वे इसकी शिकायत एसडीएम खरड़, डिप्टी कमिश्नर और शिक्षा विभाग से करेंगे। वहीं दूसरी ओर स्कूल के चेयरमैन अनीत गोयल ने बताया कि इस टावर को सारी कार्यप्रणाली पूरा करने के बाद लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस टावर से किसी के स्वास्थ्य को खतरा नहीं पैदा होगा। उन्होंने कहा कि यह तो विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लगाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App