कंडाघाट में बन रहा हाइटेक स्कूल

By: Jul 6th, 2019 12:05 am

कंडाघाट-सोलन जिला के कंडाघाट में जल्द ही उत्तर भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का पब्लिक स्कूल बनकर तैयार होने वाला है। इस स्कूल को 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इन दिनों इस स्कूल का युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। स्कूल में 11 भवन बनाए जाएंगे और इस स्कूल को 2020 में शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक स्कूल के 85 प्रतिशत काम को अंजाम दे दिया गया है। इसमें 6000 विद्यार्थियों की क्षमता होगी। इस स्कूल में 60 प्रतिशत डे-स्कॉलर तथा 40 प्रतिशत आवासीय छात्र रहेंगे। स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह रहेगी कि स्कूल में कंडाघाट तहसील के छात्रों को फीस में 15 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। कंडाघाट में बन रहे इस अंतरराष्ट्रीय दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुुर की उपस्थिति में कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार के मध्य 250 करोड़ रुपए का समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित भी हो गया है। प्रदेश सरकार के साथ हुए इस समझौते को लेकर व मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करने को लेकर शुक्रवार को कंडाघाट के विश्राम गृह में एक बैठक भाजपा नेता सोलन राजेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दिल्ली वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष बलवान शौकीन विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान नेता सोलन राजेश कश्यप ने कंडाघाट में बन रहे अंतराष्ट्रीय स्तर का पब्लिक स्कूल व प्रदेश सरकार के साथ हुए समझौते को लेकर  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास हो रहा है। कंडाघाट में बन रहे अंतराष्ट्रीय स्तर के इस स्कूल में 600 लोगों को रोजगार भी मिलेगा, जिससे यहां के लोगों को भारी फायदा होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट करते हैं। वहीं, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष बलवान शौकीन ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ उनका एमओयू हो गया है इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताते हंै। यह स्कूल 25 बीघा जमीन पर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में प्री-नर्सरी से लेकर जमा दो तक की सभी कक्षाएं स्मार्ट होंगी। बच्चों के लिए स्विमिंग पूल, हॉर्स राइडिंग, प्ले ग्राउंड की सुविधा भी उपलब्ध होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App