कसौली कैंट की ड्रेनेज लाइन बनी खतरा

By: Jul 13th, 2019 12:05 am

कसौली—कसौली कैंट के ड्रेनेज सिस्टम पर कुछ लोगों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। बरसात के दौरान घरों में बारिश का गंदा पानी घुसने से परेशान कसौली की लोगों ने इस मामले में कैंट बोर्ड पर शिकायत के बावजूद कोई एक्शन न लिए जाने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। कसौली के बस अड्डे के साथ पिछले करीब दस वर्षों से हर बरसात के मौसम में यह समस्या आ रही है। जिसकी कोई सुनवाई कैंट बोर्ड प्रशासन नहीं कर रहा है। जिसका खामियाजा यहां के स्थानीय लोग व होटल भुगत भी रहे हैं। स्थानीय वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह कई बार कैंट बोर्ड को इस ड्रेनेज सिस्टम को बदलने की मांग कर चुके हैं। शिकायत के तौर पर भी कई अर्जियां दी गई है। पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। अपनी इस परेशानी को लेकर उनका पूरा परिवार दुखी है। कसौली में इन दिनों 16 करोड़ के करीब बजट से अत्याधुनिक पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। सवाल यह किया जा रहा है कि कई दशक पुरानी ड्रेनेज लाइन भी इसी के नीचे से होकर जाती है। जिसे इस निर्माण से पहले ही बदल दिया जाना कैंट बोर्ड को भविष्य के बड़े खर्च से बचा सकता था। मौजूदा समय में ही इस लाइन के ब्लॉक रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में अगर पार्किंग बनने से पहले इस लाइन को बदल कर बड़ी लाइन को बिछाया जाता तो भविष्य की समस्या से बचा जा सकता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App