कांगड़ा बैंक कर्मचारियों को बोनस

By: Jul 14th, 2019 12:02 am

इस साल मिलेगा लाभ, प्रदेश की बेहतर शाखाओं का भी होगा कायाकल्प

 धर्मशाला    -कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित फिर से एक बार अच्छी स्थिति में आता दिख रहा है। लगातार बढ़े खर्चों व एनपीए के बोझ से उबरने के बाद बैंक प्रबंधन अपने मेहनती कर्मचारियों को भी लाभ देगा। इतना ही नहीं, प्रतिस्पर्धा के दौर में अच्छा काम करने वाली शाखाओं का भी प्रबंधन कायाकल्प कर मुख्यालय की तर्ज पर दिखाने का प्रयास कर रहा है। अपने सफर के 100 साल पूरा करने वाला प्रदेश का यह अग्रणी बैंक अपने कर्मचारियों के साथ-साथ खाताधारकों के लिए भी कई नए प्लान कर रहा है। केसीसी बैंक इस वित्तीय वर्ष में बैंक के शुद्ध लाभ में हुई बढ़ोतरी के चलते अपने कर्मचारियों को बोनस प्रदान कर सकता है। वर्ष 2018 में बैंक प्रबंधन ने बढ़ते घाटे के चलते कर्मचारियों को बोनस देने से हाथ पीछे खींच लिए थे। यही नहीं, बैंक ने ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई गड़बड़ के बाद गत साल कर्मचारियों से साल 2017 में दिवाली के समय दिए गए बोनस के 42 फीसदी हिस्से की रिकवरी भी की थी, जिससे कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा था। व्यवस्था में खामियों के चलते केसीसी बैंक का कर्मचारी निराश था, लेकिन अब व्यवस्था पटरी पर आने के बाद बड़े सुधार की उम्मीद जगी है। इस साल बैंक का शुद्ध लाभ गत साल के मुकाबले चार करोड़ रुपए से बढ़कर 39 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। साथ ही एनपीए की वसूली में भी तेजी आई है। इसके चलते प्रबंधन इस लाभ का हिस्सा मेहनत करने वाले अपने कर्मचारियों को भी देना चाहता है। उधर, कांगड़ा बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज का कहना है कि बैंक ने आगे बढ़ते हुए कुछ नए टारगेट अचीव किए हैं। वित्तीय वर्ष पूरा होने तक नए परिणाम आने की उम्मीद है। ऐसे में इस काम में दिन-रात मेहनत करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए जाने वाले वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे। बैंक प्रबंधन अपने सफर के 100 वर्ष पूरे के जश्न की तैयारियों  के लिए काम कर रहा है। बैंक को नई ऊंचाइयों तक ले जाना ही उनका लक्ष्य है, जिस दिशा में वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App