कांग्रेस ने की विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग

By: Jul 9th, 2019 2:27 pm

 

कांग्रेस ने की विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग

 कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने 10 बागी विधायकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार के समक्ष याचिका दायर कर उन्हें दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार देने की मांग की है। कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को विधानसभा में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कांग्रेस ने विधायक पद से इस्तीफा देने वाले 10 विधायकों के खिलाफ इस कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारामैया ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष एक याचिका दायर की जायेगी जिसमें उनसे संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत पार्टी के 10 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की जायेगी। कांग्रेस की ओर से व्हिप जारी करने के बावजूद पार्टी के 10 बागी विधायकों ने विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। यह सभी विधायक इस समय मुंबई में हैं। यदि विधानसभा अध्यक्ष इस कानून के तहत फैसला लेते हैं तो कांग्रेस के 10 विधायकों पर छह वर्ष के लिए चुनाव लड़ने की पाबंदी लगा दी जायेगी। कांग्रेस के 10 और जनता दल (सेक्युलर) के तीन विधायकों ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके कारण 13 माह पुरानी कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App