कांग्रेस ने बढ़ाई सियासी हलचल

By: Jul 31st, 2019 12:02 am

धर्मशाला से सुधीर शर्मा के नाम की घोषणा, अब भाजपा पर टिकी निगाहें

धर्मशाला -विधानसभा उपचुनाव के लिए समय के साथ-साथ प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की धड़कने भी तेज हो रही हैं। कांग्रेस की ओर से सुधीर शर्मा के नाम के ऐलान से भाजपा में हलचल तेज हो गई है। पार्टी व संगठन के आशीर्वाद से कोई नया या स्थापित चेहरा मैदान में उतारा जाएगा या फिर सांसद किशन कपूर के परिवार से या पार्टी के जिस कार्यकर्ता को कपूर आशीर्वाद देंगे, वही उम्मीदवार होगा। इस तरह के कई कयास लगाए जा रहे हैं। प्रत्याशी चयन के लिए एक बार फिर से सियासी माहौल गरमाने लगा है। कांग्रेस की ओर से पहले सुधीर शर्मा के मैदान से हटने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर की वर्किंग कर सम्मेलन करने और सुधीर शर्मा के नाम के ऐलान के स्पष्ट संकेत देने के बाद भाजपा में फिर से हलचल मच गई है। लोग अपना कद कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी से जोड़कर देख रहे हैं कि वह उन्हें टक्कर दे पाएंगे की नहीं। हर तरफ से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।  भाजपा के भीतर उभरे समीकरणों को देखें तो पार्टी या तो भविष्य की योजना पर काम करते हुए युवा चेहरे को मैदान में उतार कर पूरी सरकार व पार्टी के तंत्र को झोंकेगी या फिर सुधीर शर्मा के कद को देखते हुए पार्टी के किसी पुराने एवं स्थापित चेहरे को धर्मशाला के मैदान में उतारेगी। पार्टी, संगठन व सरकार के साथ-साथ यहां पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व सांसद किशन कपूर की राय भी अहम मानी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App