कांग्रेस में कम नहीं हो रही गुटबाजी

By: Jul 28th, 2019 12:20 am

चुनाव हारने के बाद लगातार हो रहे एक-दूसरे को नीचा दिखाने के प्रयास

शिमला -चुनाव में हार के बाद समझा जा रहा था कि कांग्रेस एकजुट होगी और संगठन की मजबूती पर ध्यान दिया जाएगा, परंतु इसमें गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कैंप के साथ चलना दूसरों को पसंद नहीं आ रहा, लिहाजा अभी भी बीच-बीच में मसले उठाए जा रहे हैं, जिससे संगठन में दरार कायम रहे। हाल ही में किसान विभाग में नियुक्तियों और बाद में उन्हें निरस्त करने का मामला सामने है, जिससे साफ हो गया है कि पूरे संगठन में कुलदीप सिंह राठौर के साथ अभी तालमेल ठीक तरह से नहीं बैठा है। जल्दी ही कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन होगा और तय है कि इसमें ऐसा नेता रहेंगे, जो राठौर और वीरभद्र कैंप को पसंद हैं। पूर्व में सुखविंदर सुक्खू ने जिन लोगों को लगा रखा था, उनमें से अधिकांश लोेग बाहर होंगे, जो कि विशुद्ध रूप से उनके साथ ही संगठन में जुड़े हैं।  कार्यकारिणी की तस्वीर सामने आने के बाद संगठन में और विवाद होना तय है, जिसकी पटकथा लिखनी शुरू हो गई है। किसान विभाग की नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस का एक गुट खुश था, जिसका मानना था कि उसने अपने दम पर नई कार्यकारिणी यानी एक पूरा विभाग गठित किया है। इसकी कुलदीप राठौर को कानों-कान भनक नहीं थी, लिहाजा नई कार्यकारिणी काए प्रचार प्रसार भी हो गया। जब राठौर को इस बारे में पता चला तो मामला बदल गया, क्योंकि उनके ध्यान में यह नियुक्तियां नहीं थीं। इस पर उनके एतराज के चलते उन्होंने इसे खारिज करवा दिया। अब आने वाले दिनों में यह नया विवाद  तूल पकड़ेगा क्योंकि जिस गुट को निराशा हाथ लगी है, वह ऐसे चुप नहीं बैठने वाला। फिलहाल तो कांग्रेस अपनों से ही लड़ रही है, जो दूसरों से कब लड़ेगी इसका पता नहीं। आने वाले दिनों में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं और लोकसभा में उनकी हार काफी बड़ी हो चुकी है। इससे सबक नहीं सीखा जा रहा अन्यथा यहां गुटबाजी नहीं होती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App