कार पर पलटा नाशपाती से लदा कैंटर

By: Jul 23rd, 2019 12:10 am

गंभरपुल में पेश आया हादसा; गाड़ी को पहुंचा नुकसान, बाल-बाल बचे लोग

स्वारघाट—राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार दोपहर स्वारघाट से करीब दस किलोमीटर दूर गंभरपुल स्थान पर नाशपाती से लोड एक कैंटर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं लेकिन कार कैंटर के नीचे दबने से टोटल लॉस हो गई है। गनीमत यह रही कि कार सवार ढाबे में चाय पीने के लिए गए थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पृथ्वी सिंह निवासी गांव कासला डाकघर गलोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन अपनी कार नंबर (एचपी 12 जी-2123) में बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ आ रहा था। गंभरपुल स्थान पर वह अपनी कार सड़क किनारे पार्क कर ढाबे पर चाय पीने के लिए रुका। इस दौरान नाशपाती से लोड कैंटर नंबर (यूपी 82 टी-6623) जो कि कुल्लू से दिल्ली के लिए जा रहा था अचानक सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। हादसे का कारण कैंटर का ब्रेक छोड़ना बताया जा रहा है। कैंटर चालक चंद्र पाल निवासी यूपी ने बताया कि जब वह गंभरपुल के पास उतराई में जा रहा था तो अचानक कैंटर की प्रेशर पाइप लीक हो गई जिसके चलते ब्रेक नहीं लगी और कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और सड़क किनारे खड़ी एक कार भी नीचे दब गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App