कालेज को चलाई जाएं स्पेशल बसें

By: Jul 17th, 2019 12:10 am

जोगिंद्रनगर—राजकीय महाविद्यालय की एसएफआई इकाई द्वारा मंगलवार को महाविद्यालय की मांगों व छात्रों को विशेषकर बसों में सफर करने को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया व सरकार से मांग गई की कि छात्रों की सुविधा हेतु विशेष बसों का प्रावधान किया जाए। एसएफआई के इकाई अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि छात्रों को बसों में जगह नहीं मिलने के कारण महाविद्यालय में अपनी कक्षाएं लगाने से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश सरकार ने बसों में ओवर लोडिंग कम करने का निर्णय लिया है, तब से यह समस्या पेश आ रही है। कालेज के जिन विद्यार्थियों ने अपने पास बनाए हैं और जो छात्र दूरदराज के क्षेत्रों से आते हंै, उन्हंे चालक ओवर लोडिंग का हवाला देते हुए बस में नहीं बिठाते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कालेज के छात्रों के लिए जल्द विशेष बसें चलाई जाएं। अन्यथा छात्र संघ आम छात्रों को लामबंद करते हुए आंदोलन करेगा। इस दौरान इकाई सचिव अक्षय कुमार, राजीव कुमार, मीरा, साक्षी, पंकज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App