काले बिल्ले लगा काम करेंगे वर्कर्ज

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—हिमाचल परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन सुंदरनगर ने एचआरटीसी की कार्यशाला में मंगलवार को प्रधान घनश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया। बैठक में परिवहन निगम कार्यशाला की दयनीय हालत और पीस मील वर्कर्ज की अनदेखी पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान घनश्याम ठाकुर ने कहा कि परिवहन तकनीकी कर्मचारी संगठन पिछले कई सालों से पीस मील वर्कर्ज को अनुबंध के दायरे में लाने की मांग करता आ रहा है। इसके लिए संगठन कई बार परिवहन प्रशासन और प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंप चुका है। इसके बाद निगम ने चार और पांच साल पूर्ण कर चुके पीस मील वर्कर्ज के लिए नीति बनाई, जिसके आधार पर सैकड़ों पीस मील वर्कर्ज को अनुबंध में लाया गया। इसके बाद  सैकड़ों पीस मील वर्कर्ज को तीन साल अनुबंध अवधि पूर्ण करने के बाद नियमित किया गया। अब वर्तमान में सात और आठ साल की अवधि पूर्ण कर चुके पीस मील वर्कर्ज को अभी तक अनुबंध में नहीं लाया गया, जिस कारण इन वर्कर्ज में परिवहन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई तक पीस मील वर्कर्र्ज की मांग का पूरा नहीं किया गया, तो कार्यशाला में एक सप्ताह तक काले बिल्ले लगाकर काम किया जाएगा। बैठक में महासचिव संदीप जम्वाल, अध्यक्ष दया राम, उपाध्यक्ष कमल किशोर, उपप्रधान रमेश कुमार, विजय कुमार, सुखदेव, रूपलाल, कुशल चौधरी सहित अन्य वर्कर्ज उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App