काहिका उत्सव में हारियानों ने नाटी डाल मनाया जश्न

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

भुंतर—जिला कुल्लू के बशौणा में काहिका उत्सव गुरुवार को धूमधाम के साथ समाप्त हुआ। मेले के अंतिम दिन हारियानों और कारकूनों ने देवता के प्रांगण में विशाल कुल्लवी नाटी डाली और दिनभर जमकर जश्न मनाया। वहीं अन्य कार्यक्त्रम भी इस दौरान हुए। देवता के दरबार में आशीष लेने के लिए अंतिम दिन भारी संख्या में हारियान और अन्य भक्त उमड़े। देवता कपिल मुनी कारदार चुनेराम शर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष निधी सिंह ठाकुर, पदाधिकारी दविन्द्र कुमार, दुनी चन्द, समतू राम, गोविंद ठाकुर, तुलेराम, बालम कुंद, निधिसिंह, प्रताप सिह, देवता कपिल मुनी के कारकून पुजारी राजेश शर्मा, होतम शर्मा, नायव कारदार कमलेश, भंडारी अमर चंद ठाकुर, टेक सिंह ठाकुर, संजीव ठाकुर, निहर संजू, एलराम, पवन कुमार, महिन्द्र सिंह आदि ने बताया कि इस बार काहिका में लोकनृत्य, सॉस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन धूमधाम से किया गया। हर तीसरे वर्ष मनाए जाने वाले इस उत्सव का शुभारंभ 15 जुलाई को काहिका खड़ा करने के साथ तो देवता का भी आर्शीवाद हारियानों ने इसके बाद लिया। गत दिन लोक नृत्य और लोकगीतों का आयोजन हुआ तो कलाकारों द्वारा लोकनृत्य भी किया गया। मेले की अहम कड़ी माने जाने वाले नरमेघ यज्ञ की प्रक्त्रिया भी गत दिन पूरी की गई थी। वहीं अंतिम दिन उक्त उत्सव के सफल आयोजन के तौर पर कुल्लवी नाटी डालने की परंपरा को पूरा किया गया। इसके अलावा खेल प्रतियोगिताओं को भी मेले के दौरान करवाया गया। देर रात तक गुरूवार को यहां पर हारियान झूमते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App