किक बॉक्सिंग को 24 खिलाडि़यों की टीम तैयार

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

भुंतर—प्रदेश के 24 खिलाड़ी हरियाणा में देश भर के किक-बाक्सरों से दो-दो हाथ करेंगे। 18 से 21 जुलाई तक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में होने वाली राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए राज्य की टीम भी चयन कर लिया गया है। ये खिलाड़ी विभिन्न इवेंट में भाग लेकर प्रतिद्वंद्वियों से लोहा लेंगे। राज्य किक बॉक्सिंग संघ के तकनीकी चेयरमैन रणवीर ठाकुर ने बताया  कि इस स्पर्धा में 11 इवेंटों में खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें फुल कांटेक्ट, लो किक, रिंग फाइट, लाइट कांटेक्ट,  किक लाइट, पॉइंट फाइट, म्यूजिकल फॉर्म, ततामी इवेंट प्रमुख रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन 24 खिलाडि़यों का चयन प्रदेश की टीम के लिए हुआ है, उनमें आठ खिलाड़ी कुल्लू जिला के हैं। प्रदेश टीम में चयनित हुए खिलाडि़यों में कुल्लू से पूजा कौशल, प्रियंका, पर्व पठानिया, प्रतीक शिंदे, साहिल चौहान, निर्भय, अंकित, अजय कुमार, शिमला से अक्षय, कुणाल जम्वाल, दीक्षित जीघिस्था, दीक्षिता, सुनील विक्टर, कांगड़ा से शैलजा, मीनाक्षी, मस्तकदीन, मंडी से सुमित, संदीप चौधरी, साहिल राणा, सुरांश राणा, हमीरपुर से सुरेश कुमार व विक्की भाग ले रहे हैं। टीम के साथ वाको हिमाचल के अध्यक्ष व परशुराम अवार्डी डॉ. संजय कुमार यादव, अंतरराष्ट्रीय रैफरी रणवीर ठाकुर व राष्ट्रीय रैफरी वीरेंद्र जीघिस्था बतौर ऑफिशियल भाग लेंगे। वाको हिमाचल के चेयरमैन चंद्र मोहन शर्मा, महासचिव हंसराज शर्मा, टेक्निकल डायरेक्टर कृष्ण लाल, उपप्रधान तिलक राज आदि ने खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन की आस जताई है। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाडि़यों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खिलाडि़यों को राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App