किसमें कितना है दम में छाया मंडी

By: Jul 18th, 2019 12:06 am

लुधियाना में नॉर्थ जोन के ग्रैंड फिनाले में जीता फर्स्ट और सेकेंड रनरअप का खिताब

मंडी – किसमें कितना है दम का नॉर्थ जोन का ग्रैंड फिनाले बुधवार को लुधियाना में संपन्न हो गया। इसमें मंडी शहर की स्नेहा प्रथम रनरअप रही है। स्न्नेहा ने ग्रैंड फिनाले की पूरी स्पर्धा में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। स्नेहा डीएवी स्कूल मंडी में नौंवी कक्षा की छात्रा है और उनकी नृत्य के क्षेत्र में गहन रुचि है, जिसके चलते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। स्नेहा ने क्लासिकल संगीन सदन मंडी में सीखा है, लेकिन उनकी डांस के प्रति रुचि व लग्न के चलते ग्रांड फिनाले में प्रथम रनरअप रहना बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्नेहा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संगीत सदन की ईशा डोगरा, अपनी माता अंजू शर्मा, पिता हरीश कुमार व गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। इसके अलावा स्नेहा ने छोटी सी उम्र में डांस के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां हासिल की है। बता दें कि मंडी शहर की स्न्नेहा छोटी-सी उम्र्र में ही एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्न्नेहा ने छोटी-सी उम्र्र में उम्दा प्रदर्शन उपविजेता का खिताब हासिल किया है। वहीं,जोगिंद्रनगर की रिया ठाकुर ने छोटी सी उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल किया है। टीवी रियलिटी किसमें कितना है दम में रिया ठाकुर ने फाइनल राउंड में छह राज्यों के  प्रतिभागियों के बीच सेकेंड रनर अप का खिताब जीता है। पंजाब के लुधियाना में हुए किसमें कितना है दम रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले में रिया ठाकुर ने बेहतर डांस कर कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और तीसरे स्थान पर रही। गौरतलब है कि इस ग्रैंड फिनाले में हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, नई दिल्ली, चंडीगढ,़ पंजाब व हरियाणा के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यंहा ब्रिजमंडी स्थित असेंट पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की जमा एक कक्षा की छात्रा रिया ठाकुर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल के निदेशक लकी ठाकुर, माता पूनम ठाकुर, पिता रमन बलयानी व बहन खुशबू को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App