कुगती में ऑन डि स्पॉट बांटे प्रमाण पत्र

By: Jul 5th, 2019 12:10 am

भरमौर—उपमंडल की दूरदराज ग्राम पंचायत कुगती में गुरुवार को प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न मामलों से संबंधित आठ आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। इन आवेदनों में एक शिकायत तथा सात मांगों से संबंधित आवेदन पत्र अतिरिक्त दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह के माध्यम से विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतू निर्देशित किए गए। इस दौरान 60 विभिन्न प्रकार के अनुसूचित जनजाति, आय व हिमाचली प्रमाण पत्र जारी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा चार परिवार नकल व दो बीपीएल प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 81 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि कुगती ग्राम पंचायत में 56 लाख रुपए से पेयजल सुधारीकरण योजना का कार्य प्रगति पर है। इस योजना का कार्य मुकम्मल होने से करीब 1500 की आबादी लाभान्वित होगी। लोगों की दूरसंचार सुविधा की मांग पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर ने कहा कि दूरसंचार विभाग से इस क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का मामला उठाया जाएगा।  इस दौरान ग्रामीणों ने कुगती नाले में नए पैदल पुल के निर्माण की मांग भी उठाई। ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद वन मंडलाधकारी से आग्रह किया कि मौजूदा पैदल पुल की विशेष मरम्मत जल्द करवाई जाए, क्योंकि पहाड़ों पर बर्फ  पिघलने के कारण जलस्तर अचानक बढ़ रहा है,जिसके चलते लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में नाले से आर पार होने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है विशेषकर बच्चों और पशुओं को इस पैदल पुल से गुजरने में भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है। वन मंडलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस स्थान पर पैदल पुल का निर्माण करवाया जाएगा, और मौजूदा पुली की जल्द विशेष मरम्मत कराई जाएगी। प्री जनमंच में ग्रामीणों की पशुपालन विभाग से उन्नत किस्म के याक उपलब्ध करवाने की मांग पर विभाग के पशु चिकित्सक डा. अटल शर्मा ने कहा कि पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव भेजा जाए। ग्राम पंचायत कुगती के हरिजन बस्ती में जंज घर की मांग पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जमीन की उपलब्धता पर बजट स्वीकृत कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हाई स्कूल कुगती के चारदीवारी के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने व रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरने का भी मामला प्रस्तुत किया गया, जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर लोगों को विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकार भी दी। इस मौके पर कुगती पंचायत के प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों समेत काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App