कूड़ा फेंकने से रोक रहे भगवान

By: Jul 20th, 2019 12:03 am

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम सफाई रखने के लिए सड़क किनारे स्थापित कर रहा मूर्तियां

पुणे – देशभर में स्वच्छता के लिए स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत शहरों की रैंकिंग भी की जाती है। इस रैंकिंग में अपना स्थान सुधारने के लिए तमाम नगर पालिका और निगमों की ओर से रचनात्मक प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी प्रयास के तहत पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) ने लोगों को कूड़ा फेंकने से रोकने के लिए भगवान का सहारा लेना शुरू किया था। हालांकि, विरोध के बाद इसे रोक दिया गया है। दरअसल, पीसीएमसी ने उन जगहों पर भगवान या देवी-देवताओं की तस्वीरें या पोस्टर लगा दिए थे, जहां लोग कूड़ा फेंक दिया करते थे। हालांकि इसके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि हो सकता है कि इससे सफाई में मदद मिले, लेकिन इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। पीसीएमसी ने इस आपत्ति को संज्ञान में लेकर आश्वस्त किया है कि अब ऐसा और कहीं नहीं किया जाए। जानकारी के मुताबिक इस तरह की कोशिशें एक महीने पहले ही शुरू हुई थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App