केडी ने तैयार किए कराटे बाज

By: Jul 12th, 2019 12:05 am

नेरवा—कोटखाई के केपीएस स्कूल में कराटे का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ नेरवा के कई स्कूलों के छात्रों को स्वंतत्र रूप से प्रशिक्षित कर कराटे में पारंगत कर रहा है। केडी द्वारा यह प्रशिक्षण सिगोकोन गोजुरयू कराटे इंडिया के बैनर तले सिगोकोन गोजुरयू कराटे इंडिया के महासचिव प्रताप पंवार की रहनुमाई में उन द्वारा स्थापित अकादमी के माध्यम से दिया जा रहा है। केडी से प्रशिक्षण प्राप्त कराटे सीखने वाले छात्र कई मुकाम हासिल कर चुके हैं जिसमें हाल ही में शिमला में आयोजित सत्रहवीं आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नेरवा से भाग लेने वाले आठ छात्रों ने छह पदक जीत कर अपनी प्रतिभा का खूब सिक्का जमाया जबकि कोटखाई के 15 छात्रों ने 12 पदकों पर हाथ साफ किया। नेरवा के सात वर्षीय छात्र दिवेश कांटा ने प्रतियोगिता में कुमिता और काता में दो स्वर्ण पदक जीतकर सब को आश्चर्यचकित कर दिया। वहीं विशाल सिसोदिया ने रजत, ओजस चौहान व सारिस्ट तेगटा ने एक-एक कांस्य पदक जीता। छात्रा वर्ग में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए जाखू पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रजवल चौहान ने रजत पदक जीता। इसी प्रकार केपीएस के छात्रों अभिनव नेगी ने स्वर्ण, आकर्षित, अर्णव शर्मा, अनिकेत, नमन चौहान, अलावह्य, राज सिंह व कृष भरोटा ने कांस्य पदक जीते जबकि छात्रा वर्ग में एश्ली चौहान व कशिश ने रजत पदक एवं रूचि, रुद्रांश व ओशीत चौहान ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। दिव्य हिमाचल से बात करते हुए केडी जिंटा ने बताया कि वह सिगोकोन गोजुरयू कराटे इंडिया के महासचिव सेंसई प्रताप पंवार की कराटे अकादमी के माध्यम से तीन सालों से नेरवा व पिछले एक साल से कोटखाई में कराटे प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस दौरान कई प्रतिभाएं निकल कर सामने आई हैं जिनमें हिमाद्रि पब्लिक स्कूल नेरवा का सात वर्षीय छात्र दिवेश कांटा छोटी सी उम्र में ही कराटे की बुलंदियों की तरफ  अग्रसर है। यह छात्र कई गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुका है। केडी जिंटा ने कहा कि अपर शिमला में कराटे की एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं मौजूद हैं इन्हें यदि सही प्रशिक्षण मिले तो ये देश और दुनिया में क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App