कॉल लैटर नहीं है तो भी काउंसिलिंग को आएं

By: Jul 23rd, 2019 12:05 am

मंडी—प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी जिला में 24 पद भाषा अध्यापकों के बैच वाइज भरने जा रहा है। विभाग उक्त पदों के लिए 23 जुलाई को सुबह 11 बजे प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी में काउंसिलिंग करेगा। समस्त पात्र अभ्यर्थियों को जिला के रोजगार कार्यालयों द्वारा कॉल लैटर भेज दिए गए हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को कॉल लैटर नहीं मिले हैं, तो वे भी निश्चित तिथि को काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि मंडी जिला के विभिन्न स्कूलों में काफी समय से भाषा अध्यापकों के सैकड़ों पद खाली चल रहे हैं, जिसके चलते विभाग द्वारा अब भाषा अध्यापकों के पदों को बैच वाइज भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैच वाइज नौकरी की आस में बैठे अभ्यर्थियों को अब जल्द की स्कूलों में सेवा करने का मौका मिल सकेगा। विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार सामान्य अनारक्षित वर्ग के आठ पदों के लिए वर्ष 2000 तक बैच के अभ्यर्थी काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा सामान्य बीपीएल  के तीन पदों के लिए बैच 2005 तक, अनुसूचित जाति के चार पदों के लिए बैच 2006 तक, अनुसूचित बीपीएल के एक पद के लिए बैच 2006 तक, ओबीसी बीपीएल  के एक पद के लिए बैच 2006 तक व अनुसूचित जनजाति के दो पदों के लिए बैच 2006 तक अभ्यर्थी काउंसिलिंग में हिस्सा ले सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App