खरल पंचायत में स्थापना दिवस पर रोपी हरियाली

By: Jul 13th, 2019 12:11 am

सलूणी। उपमंडल की खरल पंचायत में शुक्रवार को नाबार्ड के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्पार्क संस्था ने पंचायत के प्रधान व उपप्रधान रविंद्र कुमार व ग्रामीणों के संग मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प उठाया। स्पार्क संस्था के समन्वयक योग सिंह राणा ने बताया कि आगामी दो माह के दौरान ग्रामीणों के साथ मिलकर दो हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा वहीं पशुआंे को चारे की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर नाबार्ड की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर बालक राम, शांति देवी, कौशल्या देवी, सीमा, पुष्पा, चिंता, जमुना, सरिता, रेखा, शांति व मंजु देवी आदि मौजूद रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App