गंदगी को ठिकाने लगाने में सहयोग करें लोग

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

मनाली—एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग कूड़ा-कचरा प्रबंधन को लेकर गंभीर हो जाएं। नगर परिषद मनाली सहित आसपास की पंचायतों में भी पर्यटन गतिविधियां बड़ी है, जिससे कूड़े -कचरे की मात्रा भी बड़ी है। उन्होंने कहा कि कूड़ा संयंत्र केंद्र तैयार हो रहा है। एसडीएम मंगलवार को मनाली के मिनी सचिवालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर प्रशासन गंभीर है। अब लोगों को गिला व सूखा कूड़ा अलग-अलग देना होगा। गिला व सूखा और सड़ने व न सड़ने वाला कूड़ा अलग-अलग न देने पर अब जुर्माना भी किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी व्यवसाय से जुड़े संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर समय पर सभी गंभीर नहीं हुए तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसलिए समय रहते इसका स्थायी समाधान जरूरी है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी बीसी नेगी ने भी लोगों को स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखाने का आग्रह किया। उन्होंने पर्यटन स्थलों में कारोबार कर रहे कारोबारियों से भी साफ-सफाई रखने की बात कही। नगर परिषद मनाली अध्यक्ष नीना ठाकुर ने शहरवासियों से साफ-सफाई को लेकर सहयोग देने की बात कही। बैठक में नगर ब्लॉक के प्रतिनिधि, व्यापार मंडल के प्रधान अमर सिंह व प्रतिनिधि, होटल एसोसिएशन के प्रधान अनूप राम ठाकुर व प्रतिनिधि सहित विभिन्न व्यवसायों से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App