गर्ल्ज स्कूल देहरा में भूकंप के झटके

By: Jul 12th, 2019 12:05 am

देहरा गोपीपुर—सुबह नौ बजे सुंदरनगर में 2.1 रियक्टर पैमाने पर भूकंप आया, जिसमें 97 हजार लोग घायल हुए हैं। भूकंप की सूचना मिलते ही  देहरा की सड़कों पर फायर बिगे्रड की गाडि़यों के हुटर और एंबुलेंस के सायरनों से पूरा देहरा गूंज उठा। इस भूकंप का असर देहरा सब-डिवीजन में भी देखने को मिला। देहरा गर्ल्ज स्कूल में आग लग गई, जिसमें सात लोग आग की चपेट में आने से घायल ही गए, तो  सभी फोन  भी बंद हो गए और सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, जबकि सारा प्रशासनिक अमला भुवनेश डोगरा स्टेडियम में पहुंच गया। जी  हां चौकिएं मत। ताजा घटनाक्रम के  मुताबिक मौका था एनडीआरफ  की मॉक ड्रिल  का, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आग से सभी प्रभावितों को सुरक्षित निकाल कर भुवनेश डोगरा स्टेडियम में पहुंचाया, जहां से फस्ट एड के बाद सभी घायलों को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया।  इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर भूकंप आपदा के दौरान प्रभावित हुए सात व्यक्तियों को फौरी राहत भी प्रदान की। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि एनडीआरफ की मॉक ड्रिल की कॉल आई, जिसमें यह बताया गया कि सुंदरनगर में 2.1 रिएक्टर स्केल पर भूकंप आने की सूचना मिली थी, जिसमें 97 हजार लोगों प्रभावित होने की सूचना थी। सुंदरनगर में हुए भूकंप का असर देहरा में भी देखने को मिला था।  इस मॉक ड्रिल में कुछेक महकमों से अफसरों ने भाग नहीं लिया, जिनकी रिपोर्ट एसडीएम देहरा ने आलाधिकारियों को भेजने की बात भी कही।

बैठक में इन्होंने दर्ज करवाई उपस्थिति

बैठक में डीएसपी देहरा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, सभी तहसीलों के तहसीलदार व नायब तहसीलदार, बीडीओ देहरा, बीडीओ नगरोटा सूरियां, बीडीओ परागपुर, एसएमओ देहरा, बीएमओ ज्वालामुखी, बीएमओ डाडासीबा, एसडीओ एनएच, होम गार्ड कमांडेंट, ईओ देहरा, एचआरटीसी व लोक संपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App