गाडि़यों की पासिंग ने जाम कर दिया बिलासपुर

By: Jul 24th, 2019 12:10 am

एचआरटीसी वर्कशॉप के पास सड़क के दोनों ओर लगी कतारों से चरमराई व्यवस्था, दिनभर रुक-रुककर गुजरती रहीं गाडि़यां

बिलासपुर—एचअारटीसी वर्कशॉप बिलासपुर के पास मंगलवार को  वाहनों की पासिंग के चलते दिनभर वाहन अटकते रहे। यहां दिन में शुरू हुए जाम का असर शाम तक नजर आता रहा। सड़क के दोनों ओर ट्रकों व दूसरे वाहनों के खड़े रहने से यहां एक के पीछे एक वाहनों की कतारें लगती रहीं। सड़क किनारे खड़े वाहनों के चलते हाई-वे वनवे बन गया था। बताते चलें कि बिलासपुर में हुई वाहनों की पासिंग में करीब सौ से दो सौ वाहन पहुंचते थे। उल्लेखनीय है कि महीने में दो बार एचआरटीसी वर्कशॉप के समीप परिवहन विभाग वाहनों की पासिंग प्रक्रिया पूरी करता है। काफी समय से यहीं वाहनों की पासिंग की जा रही है, जिसके चलते हर सप्ताह के दो दिन यह समस्या लोगों के लिए आफत बन जाती है। उधर, आरटीओ बिलासपुर एसके पराशर ने कहा कि पिछले माह किसी कारणवश वाहनों की पासिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते इस बार अधिक संख्या में वाहन पासिंग के लिए आ पहंुचे। इसके चलते वर्कशॉप के समीप ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग पासिंग के लिए नई जगह की तलाश कर रहा है, ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App