गाय दफनाने गए युवक की पिटाई करने पर दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

By: Jul 28th, 2019 1:00 pm

मंडी  – मरी हुई गाय को दफनाने गए युवक की पुलिस कर्मियों ने ही पिटाई कर दी गई. यह मामला मंडी जिला के पंडोह का है. पिटाई करने वाले दोनों पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाही भी शुरू कर दी गई है. घटना बीती शनिवार के शाम की है. पंडोह निवासी ताराचंद जेसीबी चालक है. ताराचंद को इसके मालिक का फोन आया कि थर्ड बटालियन पंडोह के गेट के पास एक मृत गाय पड़ी है और उसे जेसीबी से उठाकर बटालियन के एमटीओ गेट से होकर दरिया किनारे के पास सुरक्षित दफनाना है. इस पर ताराचंद जेसीबी लेकर गया और मृत गाय को उठाकर दरिया किनारे दफना आया, जब वह वहां से एमटीओ सेक्शन होते हुए वापिस आ रहा था तो बटालियन के दो पुलिस कर्मी और एक स्थानीय युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लग गए. बताया जा रहा है कि यह सभी शराब के नशे में धुत थे. इन तीनों ने ताराचंद के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय व्यक्ति संतोष कुमार ने ताराचंद के पक्ष में बीच बचाव किया तो उसे भी पीटा गया. पीड़ित मौके से भागकर पंडोह पुलिस चौकी पहुंचा और सारी आपबीती सुनाई. पुलिस ने पीड़ित ताराचंद की शिकायत पर बटालियन के एसआई मूलराज, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार और सांवल निवासी उमेश कुमार के खिलाफ धारा 341, 323, 504 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी है. मंडी के एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. वहीं थर्ड बटालियन पंडोह की कमांडेंट सौम्या सांबशिवन ने भी अपने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाही शुरू कर दी है. कमांडेंट सौम्या सांबशिवन ने बताया कि दोनो कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और दोनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App