गीत संगीत से बुराइयों पर चोट

By: Jul 16th, 2019 12:10 am

 सुन्नी—सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक बुराईयों विशेषकर नशे के खिलाफ  जंग छेड़ने वाली पैट शिक्षिका अनुराधा के प्रयासों को मंगलूर की एक सामाजिक संस्था ने भी प्रोत्साहित किया है। सामाजिक संस्था कार्पोरेशन बैंक अधिकारी संगठन ने पैट शिक्षिका द्वारा राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला गड़काहन को अनेको बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कार हासिल करवाने के लिए विद्यालय को वाद्य यंत्र भेंट कर शिक्षिका के प्रयासों को प्रोत्साहन दिया है। हाल ही में राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक विद्यालय में आयोजित सादे समारोह में कार्पोरेशन बैंक अधिकारी संगठन के चंडीगढ़ अंचल के अधिकारियों ने विद्यालय को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए वाद्य यंत्रों का पूरा सैट भेंट किया। इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा नेता डा. प्रमोद शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। बताना आवश्यक है कि शिक्षा खण्ड सुन्नी के राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय गड़काहन के बच्चे वर्ष 2010 से जिला एवं राज्य स्तर पर एकांकी में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हासिल करते आए हैं। पिछले 14 सालों से बतौर प्राथमिक सहायक सेवाएं देने वाली सरकारी शोषण का दंश झेल रही शिक्षिका अपने कर्त्तव्य का बखूबी निर्वहन कर रही है अनुराधा कश्यप कहना है कि वर्ष 2016 में उसकी जिंदगी में उस समय मोड़ आया जब गुम्मा में आयोजित कृषि सम्मेलन में स्कूल के बच्चों ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष कन्या भू्रण हत्या पर आधारित लघुनाटिका बेटी बचाओ प्रस्तुत की जिसके लिए महामहिम से प्रशस्ति पत्र भी मिला उनकी अनुशंसा पर उसी साल उसे समर फेस्टिवल शिमला में भी मंचित करने का अवसर मिला। अब सामाजिक संस्था ने भी विद्यालय की प्रतिभाओं को निखारने में सहभागिता की है। इस अवसर पर बच्चों ने लघुनाटिका चिटा, समूह गान, लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App