गैर शिक्षकों को अटल भवन का तोहफा

By: Jul 23rd, 2019 12:10 am

शिमला—हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के गैर शिक्षक कर्मचारियों को अटल भवन का तोहफा मिल गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्वविद्यालय में 2.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नॉन टीचिंग स्टाफ  के आवासीय अटल भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने 2.56 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवासीय भवन की आधारशिला भी रखी। इसमें कर्मचारियों के लिए सोलह आवास होंगे। मुख्यमंत्री ने 1.56 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए गए विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल चरण-3 का उद्घाटन किया। उन्होंने 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित दृष्टिबाधित और अन्य छात्रों के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया। उन्होंने 1.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और स्पेस टेली-इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित नेटवर्क का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मेहनती शिक्षकों, छात्रों और अन्य कर्मचारियों के कारण अपने लिए एक विशेष स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि 1970 में अपनी स्थापना के बाद से विश्वविद्यालय ने कई उत्कृष्ट छात्र दिए हैं, जो विश्वविद्यालय और राज्य के लिए गौरवमयी साबित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पचास वर्ष उपलब्धियों की दृष्टि से एक मी का पत्थर साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस साल जुलाई के अंत तक पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत हो जाएगा और बीएड की काउंसिलिंग को ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसर में इस वर्ष के अंत तक वाईफाई की सुविधा प्रदान की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App