गौंटा में बीपीएल लिस्ट पर हंगामा

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

सरकाघाट —उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गौंटा में हाल ही में हुए पंचायत जनरल हाउस में गाइड लाइन को दरकिनार कर और गलत शपथ पत्र को सही मानकर अपात्र लोगों को बीपीएल मंे चयन पर भड़के दो दर्जन ग्रामीणों ने  22 अपात्र लोगों के चयन पर पंचायत के खिलाफ  मोर्चा खोल दिया है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जिनकी महीने में 2500 रुपए से ज्यादा आमदनी है और अपने पक्के मकान, गाड़ी और सरकारी नौकरीपेशा हैं, वे बीपीएल मंे आने की कोई भी योग्यता नहीं रखते हंै, उनके बीपीएल में चयन को लेकर लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी ना. बालकृष्ण से उनके कार्यालय सरकाघाट में मिला और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल मंे प्रेमी देवी, गीता देवी, लज्जा देवी, मलका देवी, कला देवी, कर्म चंद, तिलक राज, अच्छर सिंह, श्याम लाल, प्रवीण कुमार और हुकम चंद आदि ने 22 अपात्र लोगों के बीपीएल चयन पर कड़ा विरोध जताया है और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। इस बारे में ग्राम पंचायत गौंटा की प्रधान संतोखी देवी ने कहा कि जनरल हाउस और गाइड लाइन के आधार पर ही बीपीएल मंे चयन होता है। उधर, खंड विकास अधिकारी देवेंद्र चनौरिया ने कहा कि झूठे शपथ पत्र देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App