ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी गाडि़यों को परमिट

By: Jul 6th, 2019 12:15 am

परिवहन मंत्री बोले, व्यवस्था बेहतर बनाने को सरकार की रूट देने की तैयारी

 शिमला —प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार छोटी गाडि़यों के संचालन के लिए परमिट देने की तैयारी में है। परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण रूटों में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक विशेष योजना लाई जा रही है, जिसके तहत ग्रामीण युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से ड्राई लीज पर रूट परमिट प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 10-15 सीटर ये छोटी गाडि़यां हिमाचल पथ परिवहन निगम के तय रूटों पर सेवाएं प्रदान करेंगी। इसके लिए प्रदेश के सभी 28 क्षेत्रीय प्रबंधकों को रूट्स का ब्यौरा प्रदान करने को कहा गया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि इन रूटों को चिन्हित करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक चुने हुए प्रतिनिधियों से भी सुझाव प्राप्त करेंगे। एक सप्ताह के भीतर मुख्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश में इस प्रकार के करीब 300 रूट चिन्हित किए जाएंगे, जहां बसों की आवाजाही कम है अथवा एक बस से अधिक सवारियां रहती हैं। इससे समय पर लोगों को परिवहन सुविधा प्राप्त होगी तथा ओवरलोडिंग की समस्या भी दूर होगी। वहीं परिवहन मंत्री ने दिवंगत चालक नरेश के घर जाकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना भी दी। उन्होंने पीडि़त परिवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की तरफ से सहायता राशि भी प्रदान की। ठाकुर कुंज लाल दमोदारी ठाकुर सेवार्थ ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रजनी ठाकुर ने भी स्वर्गीय नरेश के परिवार को ट्रस्ट की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की तथा दिवंगत चालक की बेटी एवं बेटे, जो कि टूटू, शिमला के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं, की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने का निर्णय लिया। उधर, गोविंद सिंह ठाकुर ने  आईजीएमसी जाकर घायलों का हाल जाना।

कर्मचारियों की सेवाओं से मंत्री खुश

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने एचआरटीसी के उन कर्मचारियों का किया आभार व्यक्त किया, जो अवकाश छोड़कर, अन्य सेवाओं में कार्यरत चालक, परिचालक तथा दैनिक कार्य के उपरांत ओवरटाइम कर लोगों को इन दिनों सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। परिवहन निगम इन दिनों यात्रियों की सुविधा के लिए औसतन 100 अतिरिक्त सेवाएं प्रदान कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App