घरों में घुसा बारिश का पानी

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

पंचकूला— जिले रायतन क्षेत्र के इस्लामनगर गांव की बस्ती में रह रहे लोगों के घरों में बरसाती पानी घुस गया, लोगों के घरों में रखा सारा सामान खराब हो गया। लोगों का कहना है कि इस्लाम नगर की बस्ती में बारिश आने के बाद बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। लोगों ने अपने बचाव में बेड और पहली मंजिल में चढ़कर अपने को सुरक्षित किया। इस्लाम नगर बस्ती के लोगों का कहना है कि गांव की बस्ती में न नाली है और न ही नाला है और बरसाती पानी की निकासी का कोई भी साधन नहीं है। गांव वासी गफूर मौहम्मद, मजीद, हामिद, ईलमुद्दीन, करमद्दीन आदि ने बताया कि शनिवार को इस्लाम नगर और बस्ती के लोगों ने एकत्रित होकर चंदा एकत्रित किया और जेसीबी मशीन के माध्यम से गांव की बस्ती को जाने वाले बरसाती पानी को रोका, ताकि पानी गांव में न घुस सके। गफूर मौहम्मद का कहना है कि गत सात से आठ वर्ष पूर्व हुड्डा विभाग ने यहां की जमीन को अधिग्रहण किया था, लेकिन यहां कोई कार्रवाई करने पर लोगों ने अवैध कब्जे शुरू कर दिए है। गफूर मोहम्मद के अलावा अन्य ग्रामीण ने बताया कि गांव की बस्ती में विकास नहीं हुआ है। गफूर मोहम्मद ने निगम पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद ने शहर में तो कोई विकास नहीं करवाए, और उन्होंने गांवों के कामों को अधूरा छोड़ दिया है। गफूर मोहम्मद ने कहा कि गांव में विकास कार्य नहीं हुए हैं, जिस कारण लोगों में जिला प्रशासन और हरियाणा सरकार के खिलाफ  भारी रोष व्याप्त है। लोगों ने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस्लाम नगर गांव की बस्ती के हालात खराब है और अभी बरसात शुरू हुई है और गांव में आगामी दिनों में  भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या पर जल्द हल निकालने की मांग उठाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App