चरड़ा में बांटे 60 गैस कनेक्शन

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

विधानसभा उपाध्यक्ष ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को बांटी सौगात, पंचायतों का दौरा कर सुनीं समस्याएं

तीसा -विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने शुक्रवार को हलके की सत्यास, बैरागढ़, टिकरी और चरड़ा पंचायतों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना। हंसराज ने मौके पर ही लोगों की मांगों व समस्याओं का निपटारा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई अमल में लाने के आदेश जारी कर दिए। इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने चरड़ा में 60 पात्र लाभार्थी महिलाओं को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा जहां महिलाओं को इंधन लकड़ी एकत्रित करने के झंझट व चूल्हे के धुएं से छुटकारा मिला वहीं वन कटाव पर भी अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को लगभग 3500 रुपए मूल्य का पैकेज, जिसमें नया गैस कनेक्शन जमा राशि चूल्हा, भरा हुआ गैस सिलेंडर, रेगुलेटर सुरक्षा पाइप व नीली पुस्तिका शामिल है, जिसे सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला योजना के अंतर्गत महिला मंडलों में सशक्त स्त्री केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा उन्हें उपयोगी प्रशिक्षण देकर सशक्त किया जाएगा। यह केंद्र किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता तथा आत्म सम्मान बढ़ाने के विषयों पर भी जागरूक करेंगे। कार्यक्त्रम के दौरान भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुरेंद्र शर्मा व इंडेन गैस कंपनी की और से भूपेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App