चोकसी की 24 करोड़ की संपत्ति जब्त

By: Jul 12th, 2019 12:05 am

पीएनबी घोटाला मामले में भगोड़े पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में भगोड़े मेहुल चोकसी की 24 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। दुबई स्थित तीन संपत्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर थी, जिनका मूल्य 24 करोड़ के करीब है। जब्त संपत्ति में उनकी अचल संपत्ति, कीमती सामान, गाडि़यां, बैंक अकाउंट आदि शामिल है। मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 (पीएमएलए) के तहत ईडी ने ऐसा किया। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सह आरोपी मेहुल चोकसी इन दिनों एंटीगुआ में रह रहे हैं। भारत सरकार भगोड़े मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिशों में लगी हुई है। इससे पहले मुख्य फरार आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले को लेकर केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय सुप्रीम कोर्ट पहुंची। ईडी और केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने चौकसी के स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज मांगे हैं कि क्या वह भारत यात्रा कर सकता है या नहीं। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने मेहुल चोकसी के यात्रा कर पाने में सक्षम होने के लिए उसकी चिकित्सीय रिपोर्ट की आवश्यकता पर बंबई उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील दायर की है। इस याचिका में कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले से चौकरी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पर असर पड़ेगा। गौरतलब है कि मेहुल चोकसी ने बंबई हाई कोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा था कि उसने मामले के अभियोजन से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने इलाज के लिए देश छोड़ा था। फरार हीरा कारोबारी चोकसी अभी कैरेबियाई देश एंटीगुआ में रह रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App