छात्रों को ऑनलाइन मिलेगी मार्कशीट-डिग्री

By: Jul 9th, 2019 12:02 am

एचपीयू नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी पोर्टल पर अपलोड करेगा सारा रिकार्ड

 शिमला —हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सितंबर माह तक नेड (नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी) पर सारा डाटा ऑनलाइन हो जाएगा। जल्द छात्रों को मार्कशीट व डिग्री नेड की ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध हो सकेगी। सोमवार को एचपीयू में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्त्वावधान में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें मूल रूप से शैक्षणिक सत्यापन डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया गया व अधिकारियों व कर्मचारियों को नेड की ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला का शुभारंभ कुलसचिव घनश्याम चंद ने किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से शंभू बंधुनी व बृजेश यादव ने योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को नेड की वेबसाइट पर केवल पर अपना नाम पंजीकृत करना है।  दूसरी ओर विवि को छात्र से संबंधित डाटा अपलोड करना है, जिससे छात्र कहीं भी अपना डाटा, डिग्री और प्रमाण पत्र देख सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आम छात्रों को सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि डिग्री गुम, चोरी होने अथवा नष्ट होने की स्थिति में भी छात्र अपनी डिग्री देख सकते हैं। यह सुविधा सभी छात्रों के लिए मुफ्त उपलब्ध है तथा इसके लिए सभी संस्थानों को सितंबर, तक डाटा अपलोड करना होगा। उसके तुरंत बाद बच्चे नेड की वेबसाइट पर अपनी डिग्री या प्रमाण पत्र देख सकते हैं। अब जब यूजीसी ने खुद नेड पर छात्रों की मार्कशीट व डिग्री को ऑनलाइन करने की ट्रेनिंग दी है, तो ऐसे में उम्मीद है कि अब विवि में छात्रों को  सारा रिकार्ड ऑनलाइन मिल सकेगा।

वर्कशॉप में इन्होंने भरी हाजिरी

हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी व निजी क्षेत्र के लगभग 12 संस्थानों और विश्वविद्यालयों के 33 प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अतिरिक्त केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, स्कूल शिक्षा बोर्ड, तकनीकी शिक्षा बोर्ड, एनआईटी हमीरपुर, आईआईटी मंडी, तकनीकी विश्वविद्यालय मंडी, आईआईआईटी ऊना, शूलिनी, जेपी व बाहरा सहित अन्य विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App