जयसिंहपुर में ड्राइविंग टेस्ट सिरदर्द

By: Jul 11th, 2019 12:10 am

महीने में एक दिन पासिंग व ट्रायल होने से लोगों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें

लंबागांव—उपमंडल जयसिंहपुर में गाडि़यों की पासिंग व वाहन चालक प्रमाण पत्र लेना आसान नहीं है, क्योंकि यहां महीने में एक दिन गाडि़यों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट लिए जाते हैं। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।  बुधवार को यहां भारी संख्या में लोग टेस्ट देने आए थे व दोपहर बाद भी इनका नंबर नहीं लग पाया, क्योंकि गाडि़यों की तादाद ज्यादा होने के चलते  पासिंग का कार्य ही चला रहा। यहां ड्राइविंग टेस्ट देने आई  महिला वर्ग को ज्यादा परेशानी आती है। हलेड़  में  जहां ट्रायल होते हैं वहां शौचालय की सुविधा नहीं है।  आसपास दुकानें भी न होने से पूरा दिन लोगों को भूखे प्यासे रहना पड़ता है।  एकांत जगह होने के चलते बाहरी व्यक्तियों की भी ज्यादा दखलंदाजी चलती है, जो कि भाई भतीजा बाद के चलते कार्य मंे बाधा डालते हैं । जनता का कहना है कि इसी के चलते यहां गाडि़यों की तादाद भी ज्यादा  होती है । स्थानीय लोगों की मांग है कि अन्य उपमंडलों की तरह महीने में दो दिन तय किए जाएं, जिसमें एक दिन पासिंग  व एक दिन ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएं। इस समस्या के बारे में उपमंडल अधिकारी अश्वनी सूद ने बताया कि जनता की मांग पर दो दिन तय हो सकते हैं। उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App