जर्मनी और फ्रांस के की ब्रिटिश तेल टैंकर को रोके जाने की निंदा

By: Jul 22nd, 2019 10:35 am

 

 

जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास तथा फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियान ने ईरान द्वारा ब्रिटिश तेल टैंकर को रोके जाने की घटना की निंदा की है। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी रविवार को दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने फ्रांस के विदेश मंत्री जीन यवेस ले ड्रियान तथा जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास से आज ईरान के सैनिकों द्वारा 19 जुलाई को होर्मुज के जलडमरूमध्य में ब्रिटिश जहाज के गैर कानूनी कब्जे में लेने की घटना को लेकर बात की। इस दौरान श्री हंट ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों को इस घटना को लेकर ब्रिटेन का समर्थन और सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। श्री ले ड्रियान तथा श्री मास ने ईरान द्वारा ब्रिटेन के स्टेना इम्पेरो टैंकर को अपने कब्जे में लेने की घटना की निंदा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार बातचीत के दौरान तीनों नेताओं ने होर्मुज के जलडमरूमध्य में जहाजों के सुरक्षित परिवहन के साथ-साथ इस क्षेत्र में तनाव बढ़ने की किसी भी संभावना को रोकने को यूरोप के लिए सर्वोच्च प्राथमिक बताया। गौरतबल है कि ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर ने शुक्रवार को हार्मुज जलडमरूमध्य में अंतरराष्ट्रीय कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने को लेकर ब्रिटेन के स्टेना इम्पेरो टैंकर को गत शुक्रवार को जब्त कर कर लिया था। टैंकर पर भारत सहित विभिन्न देशों के चालक दल के 23 सदस्य सवार थे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App