जल्द ही पानी पर सफर करेगा हिमाचल

By: Jul 26th, 2019 12:03 am

प्रदेश में वाटर ट्रांसपोर्ट की संभावनाएं तलाशने तत्तापानी पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर

बिलासपुर, सुन्नी – हिमाचल प्रदेश में जल्द वाटर ट्रांसपोर्ट शुरू किया जाएगा। कोल डैम से धार्मिक स्थल तत्तापानी तक जलमार्ग के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इसकी सभावनाएं तलाशने के लिए परिवहन मंत्री स्वयं गुरुवार को तत्तापानी पहुंचे। वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में जल्द ही झीलों के माध्यम से जल परिवहन सेवा शुरू की जाएगी।  परिवहन, खेल एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने गुरुवार को मंडी जिला के तत्तापानी से लेकर बिलासपुर के कसोल तक कोलडैम का दौरा करके इस सुविधा को मूर्तरूप देने की संभावनाएं तलाशीं। प्रदेश के जलाशयों में वाटर ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रदान करने के लिए इनलैंड वाटरबेस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्वीकृति भी दे दी है और इसकी डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार बड़े जलाशयों कोलडैम, गोबिंदसागर, चमेरा और पौंग डैम में वाटर ट्रांसपोर्ट की संभावनाओं को काफी पहले से तलाशा हुआ है। गुरुवार को परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने इनलैंड वाटरबेस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, जल एंव क्रीड़ा संघ तत्तापानी के अध्यक्ष प्रेम रैना व एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ तत्तापानी से बिलासपुर तक का सफर किया। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रथम चरण में तत्तापानी से कोलडैम तक के क्षेत्र को पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित करने की योजना तैयार की गई है। झीलों के सौंदर्यीकरण के अलावा पर्यटकों को अनुकूल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल विकास को महत्त्व देते हुए नदियों-झीलों को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए भी व्यापक योजना पर काम किया जा रहा है। इस विषय में परिवहन निदेशक जेएम पठानिया ने बताया कि परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर इस योजना को शीघ्र आरंभ करना चाहते हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने वीरवार को अधिकारियों के साथ कोलडैम का दौरा किया।  उन्होंने बताया कि तत्तापानी से बिलासपुर के कसोल तक करीब 32 किलोमीटर लंबी झील में लोगों को वाटर ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका सड़क मार्ग से सफर करीब साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा। तत्तापानी से कसोल तक चार स्टॉपेज बनने प्रस्तावित हैं, जिनमें एक कसोल में और तीन तत्तापानी क्षेत्र में बनेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही लोगों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App