जौहर यूनिवर्सिटी पर फिर छापा, पुलिस ने आजम खान के बेटे को पूछताछ के लिए उठाया

By: Jul 31st, 2019 1:36 pm

आजम खान के साथ अब्दुल्लाह आजम (फोटो-फेसबुक)बताया जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम से पासपोर्ट के लिए गलत जानकारी देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इससे पहले मंगलवार को भी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर छापा मारा था.रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन ने फिर छापा मारा है. साथ ही उनके बेटे व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है. बताया जा रहा है कि उनसे पासपोर्ट के लिए गलत जानकारी देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है.इससे पहले मंगलवार को भी प्रशासन ने यूनिवर्सिटी पर छापा मारा था. इस दौरान मदरसा आलिया की चुराई गई पुस्तकें जौहर अली यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से बरामद की गई थी.मंगलवार को रामपुर में भू-माफिया घोषित आजम खान द्वारा स्थापित मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय पर छापा मारकर पुलिस ने मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबें बरामद की. आजम इस विश्वविद्यालय के प्रमुख ट्रस्टी हैं.पुलिस की एक टीम 10 गाड़ियों में मौलाना जौहर विवि पहुंची और सेंट्रल लाइब्रेरी की तलाशी शुरू कर दी. यहां से पुलिस ने कुछ किताबें बरामद कीं. कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. आरोप है कि ये सभी किताबें मदरसा आलिया की लाइब्रेरी से चोरी की गई थीं.छापे के दौरान पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को परिसर के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाहर आकर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि मदरसे से चोरी की गईं कुछ किताबें जौहर विवि की लाइब्रेरी से मिली हैं.रामपुर जिला प्रशासन अब सांसद आजम खां के हमसफर रिसॉर्ट पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. इसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले की एक हजार गज जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है.

जिला प्रशासन आजम खां पर शिकंजा कसता जा रहा है. पांच दिन पहले उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के गेट को तोड़ने के आदेश दिए गए थे. अब आजम का हमसफर रिसॉर्ट भी प्रशासन के निशाने पर आ गया है. जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया, ‘हमसफर रिसॉर्ट में एक हजार गज जमीन पर कब्जा किया गया है.’ आजम खान पर पहले से ही अजीमनगर थाने में जमीन हड़पने को लेकर कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App