ज्वालामुखी में ट्रैफिक प्लान तैयार

By: Jul 21st, 2019 12:02 am

श्रावण अष्ष्टमी मेलों के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य देंगे साथ

ज्वालामुखी -विश्व शक्तिपीठ ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी मेलों में यातायात व्यवस्था को ओर दुरुस्त करने को लेकर रोड सेफ्टी क्लब की बैठक डीएसपी तिलक राज की अक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई साथ ही इसमें बुद्धिजीवी द्वारा कुछ सुझाव भी दिए गए। इस बैठक में एक ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया, ताकि यहां जाम की समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रावण मेलों के दौरान जाम की समस्या को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ साथ रोड सेफ्टी क्लब के भी 40 मेंबर ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे। इनके अलावा इस बीच स्कूल व कालेज के भी कुछ छात्र ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा बाकायदा इनके आई कार्ड जारी किए जाएंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि देहरा की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को गंजु द बाग में ही पीछे खड़ा किया जाएगा, ताकि शहर में जाम की समस्या उतपन्न न हो। इसके साथ ही नादौन रोड की तरफ से आने वाली बड़ी बसों को ज्वालाजी अस्पताल के पास ही रोक कर पार्क किया जाएगा। यही नही बैठक में सुझाव दिया गया जो कांगड़ा की तरफ से वाहन आएंगे उन्हें यदि पाईसा से अंदर की तरफ  जाने वाले कथोग रोड जहां उचित जगह है वहां खड़ा कर दिया जाए तो शहर में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो रोड सेफ्टी क्लब व स्कूल और कालेज के छात्र हैं वे गाडि़यों को पर्किंग में लगवाने की जगह बारे भी श्रद्धालुओं की मदद करेंगे, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा ज्वालाजी शहर में पर्किंग के अलावा गाडि़यों को जहां उचित जगह है वहां खड़ा किया जाए इस बारे विचार-विमर्श किया गया, साथ ही इसे अमलीजामा पहनाने की भी बात कही गई। इस बैठक में रोड सेफ्टी क्लब के प्रधान हरि सिंह, डाक्टर स्वर्ण सिंह, लुथान पंचायत प्रधान सरोज कुमारी, हड़ोली प्रधान करतार, प्रधान कोपड़ा पंचायत सुरेंद्र, समाजसेवी वीरेंद्र सहित थाने से अतिरिक्त थाना प्रभारी विजय, हैड कांस्टेबल यशपाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App