टपरे में नवविवाहित जोडे़ ने रोपा पौधा

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

टौणीदेवी—ग्राम पंचायत टपरे ने पर्यावरण संरक्षण के लिए नई मुहिम की शुरुआत कर दी है। पंचायत में शादी की रजिस्ट्रेशन करने से पहले दो नवविवाहित जोड़ों ने पौधे रोपकर इस अभियान को अपना सहयोग प्रदान किया है। इस मुहिम को पंचायत आगामी दिनों में भी जारी रखेगी। गौरतलब है कि टपरे पंचायत ने अपनी ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित किया था कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देेने के लिए नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद पौधारोपण करेंगे तथा उसके बाद ही उनकी शादी का पंजीकरण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके। रोपे गए पौधे का संरक्षण भी नवविवाहित जोड़ा ही करेगा, जिससे पौधे का संरक्षण भी सुनिश्चित हो सके। शादी के बाद पौधरोपण का फोटो सहित प्रमाण पंचायत प्रतिनिधियों को देना होगा। बुधवार को पंचायत उपप्रधान अजय चौहान व दरकोटी से वार्ड सदस्य हरनाम शर्मा की उपस्थिति में दो नवविवाहित जोड़ों ने पौधरोपण के बाद शादी का पंजीकरण करवाया, जिनमें टपरे के सन्नी व वंदना तथा गब्बा गांव के विनोद डोगरा व मनोज कुमारी शामिल हैं। पंचायत उपप्रधान अजय चौहान, सचिव अजय कुमार व वार्ड सदस्य हरनाम शर्मा ने बताया कि पंचायत विकास कार्यों के साथ ही पर्यावरण व स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास जारी रखेंगे, जिसमें पंचायत के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोगों के सहयोग से ही पंचायत को और बेहतर बनाया जा सकता है। आगामी दिनों में जनहित में इसी तरह के फैसले पंचायत लेती रहेगी। बीडीसी सदस्य प्रेम लता ठाकुर ने भी पंचायत के पर्यावरण संरक्षण के लिए इस मुहिम पर बधाई दी है। पंचायत की इस अनूठी मुहिम को फैसला लेने के बाद हर ओर प्रशंसा हो रही है। अन्य पंचायतों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए, जिससे पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App