टीसीएस का तिमाही में बढ़ा मुनाफा 

By: Jul 10th, 2019 12:03 am

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का जून तिमाही में साल दर साल आधार पर मुनाफा 10.8 फीसदी बढ़कर 8131 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 7340 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी की आय साल दर साल आधार पर 11.4 फीसदी बढ़कर 38,172 करोड़ रुपए रही। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन में 24.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि मार्च तिमाही में यह आकड़ा 25.1 फीसदी रहा था। पिछले साल मार्च तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 25 फीसदी रहा था। जून तिमाही में शुद्ध मार्जिन 21.3 फीसदी रहा। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर पांच रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी के सीईओ एवं एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा, नए वित्त वर्ष की हमने मजबूत शुरुआत की है। हम देख रहे हैं कि ग्राहक अपने ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव पर लगातार खर्च कर रहे हैं, जो इस तिमाही में हमारे ऑर्डर बुक और डील के रूप में नजर आ रहा है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App