ट्राले के नीचे घुसी कार नेरवा के कारोबारी की मौत

By: Jul 12th, 2019 12:10 am

नेरवा—नेरवा के एक व्यवसायी के हरिद्वार के समीप एक कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेरवा में मनियारी की दुकान चलाने वाला शौकत अली अपनी निजी कार में अपनी पत्नी और पुत्र के साथ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी अपने किसी परिजन की मौत पर शोक व्यक्त करने जा रहा था। बुधवार रात शौकत अपने परिजन की सूचना मिली। इसके बाद यह परिवार अपने कार संख्या एचपी 08ए-7786 से रात करीब दस बजे बाराबंकी को रवाना हुआ। सुबह चार बजे के करीब जब यह कार हरिद्वार के नजदीक पहंुची तो यह सड़क किनारे खड़े ट्राले से जा टकराई व आधी कार ट्राले के नीचे घुस गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व हादसे में शौकत अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार ड्राइव कर रहा शौकत का पुत्र अख्तर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। अख्तर अली का जिला अस्पताल हरिद्वार में इलाज चल रहा है। कार में पिछली सीट पर बैठी शौकत की पत्नी साफिकू्रन बानो को मामूली चोटें आई हैं एवं वह खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कि यह हादसा चालक को नींद की झपकी आने से पेश आया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला का निवासी शौकत अली पिछले चार दशक से नेरवा में दुकानदारी कर रहा था। व्यापारी की मौत पर नेरवा बाजार आधा दिन बंद रहा। व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा, उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट, महासचिव रमेश कांटा, कोषाध्यक्ष मोनू सूद एवं समस्त व्यापारियों ने शौकत अली की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App